सोलन:पूर्व सांसद राजन सुशांत ने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बंपर भर्ती का नाम देखकर प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर बार कैबिनेट बैठक के बाद बंपर भर्ती का हवाला देकर 1000 या 1200 पोस्ट निकालकर लाखों युवाओं को रोजगार का सपना दिखाती है.
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में करीब 13 लाख बेरोजगार युवा है जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 13 लाख में से 10 लाख ऐसे युवा है जो पढ़ लिखकर नौकरी की तलाश कर रहे हैं. वहीं, 3 लाख ऐसे लोग हैं जो बाहर से आकर कोरोना के बीच अपनी नौकरी गंवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार 2 या 3 महीने में 1100 या 1200 पोस्ट निकालकर युवाओं को झुनझुना पकड़ा देती है लेकिन वह भी 2 साल तक भर्तियां नहीं की जाती है.