बद्दी:प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. राम कुमार चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में कोरोना मरीज का शव ट्रैक्टर में ले जाना निंदनीय है. कोविड सेंटर काठा में जो यह मामला सामने आया है, बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
सीएचसी भवन का निर्माण न होना विधायक की नाकामी
राम कुमार चौधरी ने कहा कि बीबीएन प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है. सबसे अधिक राजस्व प्रदेश को यहां से मिलता है लेकिन बावजूद इसके यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं. ईएसआई कोविड सेंटर में वेंटिलेटर जो कांग्रेस के समय यहां आए थे, वह डिब्बों में पैक पड़े हैं. आईसीयू चलाने के लिए कोविड सेंटर में टेक्नीशियन नहीं हैं. मरीजों के लिए वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं हैं, जो डिब्बा पैक वैंटीलेटर पड़े हैं, उन्हें चलाने के लिए टेक्नीशियन नहीं हैं. सीएचसी बद्दी को 50 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया था. भूमि भी विभाग के नाम ट्रांस्फर कर दी गई लेकिन अभी तक भवन का निर्माण नहीं हो सका जो सरकार और मौजूदा विधायक की नाकामी को दर्शाता है.