सोलन: हिमाचल प्रदेश में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग को उनके हक दिलाने के लिए प्रदेश में दलित पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक परिषद का गठन किया गया है. सोलन में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री गंगूराम मुसाफिर ने बताया कि प्रदेश में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए परिषद का गठन किया गया है.
जिसमें पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार को प्रदेश अध्यक्ष और उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने बताया कि अभी प्रदेश स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. इसके बाद जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा. प्रदेश में यह परिषद दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग की आवाज बनेगा.
'केंद्र और प्रदेश सरकार संविधान की उड़ा रहे धज्जियां'
गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने जो वादे सत्ता में आने से पहले जनता से किए थे वह सिर्फ नारों तक ही सीमित रह गए हैं. जमीनी स्तर पर वह अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं. भाजपा के शासन में अमीर ज्यादा अमीर और गरीब ज्यादा गरीब हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले नोटबंदी फिर लॉकडाउन ने लोगों का रोजगार छिना है. केंद्र और प्रदेश की सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है.