सोलन: पूर्व मुख्यमंत्री व अर्की के विधायक वीरभद्र सिंह ने जयराम सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में शुरू की गई विकास की योजनाओं को लटकाया गया तो वे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह अर्की के विकास के लिए अनशन पर भी बैठ जाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कुनिहार में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में शुरू की गई कई विकास योजनाओं को शुरू ही नहीं किया जा रहा है. यह बड़े दुर्भाग्य की बात है.
जयराम सरकार को चेतावनी
वीरभद्र सिंह ने कहा कि कुनिहार में उपतहसील के भवन निर्माण के लिए उनकी सरकार के समय में 50 लाख रुपये का बजट मंजूर किया गया था, लेकिन अभी तक इसका निर्माण शुरू नहीं हुआ है. इसी तरह उनकी सरकार के समय में जयनगर में काॅलेज खोला गया था. कॉलेज के लिए जमीन उनकी सरकार में आंंवटित होने के साथ-साथ भवन निर्माण के लिए बजट का आवंटन भी कर दिया था, लेकिन इसका काम भी अभी तक शुरू नहीं हुआ है.
नहीं पूरे हुए कॉलेजों के निर्माण कार्य
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दाड़लाघाट में उनकी सरकार के समय में ही कॉलेज खोला गया था.काॅलेज निर्माण के लिए जमीन के साथ-साथ भवन निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया गया था, लेकिन दाड़ला में भी अभी तक कॉलेज भवन का निर्माण शुरू नहीं हुआ है. दिग्गल में उनकी सरकार के समय में ही काॅलेज खोला गया. भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया. उनकी सरकार के समय में ही आर्ट्स ब्लाॅक का निर्माण हो गया था, लेकिन अभी तक साइंस ब्लाॅक का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.