हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरभद्र सिंह की सीएम जयराम को चेतावनी, लंबित निर्माण कार्यों को पूरा करे सरकार - हिमाचल न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कुनिहार में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत की. अर्की के विधायक वीरभद्र सिंह ने जयराम सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में शुरू की गई विकास की योजनाओं को लटकाया गया तो वे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह

By

Published : Nov 6, 2020, 11:19 AM IST

Updated : Nov 6, 2020, 11:38 AM IST

सोलन: पूर्व मुख्यमंत्री व अर्की के विधायक वीरभद्र सिंह ने जयराम सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में शुरू की गई विकास की योजनाओं को लटकाया गया तो वे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह अर्की के विकास के लिए अनशन पर भी बैठ जाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कुनिहार में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में शुरू की गई कई विकास योजनाओं को शुरू ही नहीं किया जा रहा है. यह बड़े दुर्भाग्य की बात है.

जयराम सरकार को चेतावनी

वीरभद्र सिंह ने कहा कि कुनिहार में उपतहसील के भवन निर्माण के लिए उनकी सरकार के समय में 50 लाख रुपये का बजट मंजूर किया गया था, लेकिन अभी तक इसका निर्माण शुरू नहीं हुआ है. इसी तरह उनकी सरकार के समय में जयनगर में काॅलेज खोला गया था. कॉलेज के लिए जमीन उनकी सरकार में आंंवटित होने के साथ-साथ भवन निर्माण के लिए बजट का आवंटन भी कर दिया था, लेकिन इसका काम भी अभी तक शुरू नहीं हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट.

नहीं पूरे हुए कॉलेजों के निर्माण कार्य

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दाड़लाघाट में उनकी सरकार के समय में ही कॉलेज खोला गया था.काॅलेज निर्माण के लिए जमीन के साथ-साथ भवन निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया गया था, लेकिन दाड़ला में भी अभी तक कॉलेज भवन का निर्माण शुरू नहीं हुआ है. दिग्गल में उनकी सरकार के समय में ही काॅलेज खोला गया. भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया. उनकी सरकार के समय में ही आर्ट्स ब्लाॅक का निर्माण हो गया था, लेकिन अभी तक साइंस ब्लाॅक का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.

पंचायत चुनावों में न हो पार्टी दखल

पूर्व मुख्यमंत्री के कड़े तेवर ने जयराम सरकार की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जयराम सरकार के प्रति स्वभाव थोड़ा नरम माना जाता था. पूर्व मुख्यमंत्री ने जयराम सरकार को पंचायत व स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए नसीहत देते हुए कहा कि पंचायती राज के चुनाव में किसी भी पार्टी का दखल नहीं होना चाहिए. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कि पूर्व सरकार के समय में शुरू की गई विकास योजनाओं को शुरू नहीं किया गया तो प्रदेश सरकार परिणाम भुगतने को तैयार रहे.

अनदेखी के मुद्दों को उठाएंगे विधानसभा में

वीरभद्र सिंह ने कहा कि आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर सरकारी कार्यालयों में रिक्त चले पदों को सरकार ध्यान नही दे रही है, जिससे आम जनता को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस क्षेत्रवाद की राजनीती नहीं करती थी. नागरिक स्वास्थ्य केंद्र कुनिहार में 108 व 102 एम्बुलेंस का न होना बड़े ही दुर्भाग्य की बात है जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में करोड़ों रुपये की लागत से स्वास्थ्य केंद्र कुनिहार भवन निर्माण करवाया था. वर्तमान में बीजेपी सरकार इस अस्पताल की ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि उक्त सभी विषयों को विधानसभा में उठाया जाएगा.

पढ़ें:कुल्लू में कांग्रेस पार्टी का धरना, रोहतांग टनल में शिलान्यास पट्टिका को पुन:स्थापित करने की मांग

Last Updated : Nov 6, 2020, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details