सोलन: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपनी धर्मपत्नी पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के साथ रविवार को कंडाघाट-चायल मार्ग स्थित रूड़ा के रामलोक मंदिर में माथा टेकने पहुंचे. मंदिर में माथा टेककर वीरभद्र पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
पूर्व मुख्यमंत्री काफी देर तक मंदिर में रहे और पूर्व मुख्यमंत्री बाबा अमरदेव से कई विषयों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि रामलोक मंदिर धार्मिक आस्था और आकर्षण का केंद्र है. मंदिर को राजपूताना शैली में बनाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने मंदिर के लिए राज परिवार की तरफ से हरसंभव मदद देने का आश्वासन भी दिया.