हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पार्टी कार्यकर्ताओं ने वीरभद्र सिंह से जताई नाराजगी, बोले- कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यक्रमों की नहीं मिल पा रही जानकारी

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति बनाई गई.

पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलते पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह

By

Published : Apr 13, 2019, 4:57 PM IST

सोलन: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति बनाई गई.

दरअसल वीरभद्र सिंह शिमला से ऊना जा रहे थे. इसी बीच सोलन में उनकी अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में वीरभद्र सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरा.

प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी अमन सेठी ने बताया कि वीरभद्र सिंह बीते शुक्रवार को सोलन में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले, जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याएं वीरभद्र सिंह के सामने रखी.

इसी बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी को लेकर शिकायतें व नाराजगी जताई. कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल के कार्यक्रमों की जानकारियां नहीं मिल पा रहीं ऐसे में चुनाव प्रचार करने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि 20 अप्रैल को सोलन में कांग्रेस की रैली होनी है. ऐसे में अगर कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में कामयाब नहीं होते तो कांग्रेस को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details