सोलन: जिला सोलन में आयोजित अभिनंदन रैली में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे से राज्य से होना गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि भाजपा तो लगातार इस बात से खुश है, लेकिन कांग्रेस के साथ ही भी इस बात से खुश है.
शांता कुमार ने कहा कि कांगड़ा के कुछ कांग्रेस नेताओं ने भी जेपी नड्डा को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है. जेपी नड्डा का भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना बीजेपी ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों के लिए गर्व की बात है. शांता कुमार ने कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं कि उनके छोटे भाई भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर इतने बड़े दायित्व निभा रहे हैं. शांता कुमार ने सभी को बधाई और आशीर्वाद भी दिया.