हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने करवाया कोरोना टेस्ट, आज आएगी रिपोर्ट - वीरभद्र सिंह ने करवाया कोरोना टेस्ट

हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है. स्वास्थ्य खंड अधिकारी चंडी डॉ. उदय ठाकुर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट करने के लिए स्पेशल तौर पर एक टीम कुठाड़ पैलेस भेजी गई थी. हालांकि, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री सामान्य है, लेकिन एहतियातन यह परीक्षण किया गया है.

Virbhadra Singh conducted corona test
Virbhadra Singh conducted corona test

By

Published : Dec 22, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 1:31 PM IST

कसौली/सोलन: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है. बताया जा रहा है कि उन्हें अपने किसी निजी कार्य के लिए यह रिपोर्ट लानी आवश्यक थी, जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 के लिए सैम्पलिंग करवाई है. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री पूरी तरह से ठीक हैं.

पूर्व सीएम ने करवाया कोरोना टेस्ट

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री बीते कुछ दिनों से स्वास्थ्य लाभ व विश्राम करने के लिए अपने ससुराल कृष्णगढ़ आए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री यहां अपने साले व कृष्णगढ़ रियासत के वंशज व सोलन जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राणा अरुण सेन के रियासती निवास कुठाड़ पैलेस में ठहरे हुए हैं. पंचायत व आसपास के लोग उनका कुशलक्षेम पूछने और उनका दीदार करने कुठाड़ पैलेस आ रहे हैं.

वीरभद्र सिंह की ट्रैवल हिस्ट्री सामान्य

स्वास्थ्य खंड अधिकारी चंडी डॉ. उदय ठाकुर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट करने के लिए स्पेशल तौर पर एक टीम कुठाड़ पैलेस भेजी गई थी. हालांकि, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री सामान्य है, लेकिन एहतियातन यह परीक्षण किया गया है. जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया है. इसकी रिपोर्ट मंगलवार शाम तक आने की उम्मीद है. इस टीम में चंडी स्वास्थ्य खंड के वरिष्ठ चिकित्सक अनिल शर्मा, प्रियंका, परमजीत व संजू शामिल रहे.

Last Updated : Dec 22, 2020, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details