हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

परवाणू से शिमला तक का सफर बना मौत का सफर, कहीं आईं दरारें तो कहीं धंसा फोरलेन - NH

कुमारहट्टी हादसे से भी प्रशासन व फोरलेन निर्माण कंपनी ने कोई सबक नहीं लिया है. वहीं डीसी केसी चमन ने कहा कि एसडीएम को मौके पर भेजा गया है. फोरलेन निर्माण कंपनी को धंस रही जगह की रिपेयर करने के निर्देश दिए जाएंगे.

परवाणू से शिमला तक का सफर बना मौत का सफर

By

Published : Jul 22, 2019, 3:36 PM IST

सोलन: पुलिस लाइन सोलन के नजदीक फोरलेन की सर्विस लेन की सड़क कई फीट नीचे धंस गई है. जमीन के लगातार धंसने के कारण मंदिर व एक मकान में दरारें आ गई हैं. इस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसके कारण आयकर विभाग व न्यू कथेड़ की सड़क पर भी खतरा बढ़ गया है.

परवाणू से शिमला तक का सफर बना मौत का सफर

बता दें कि मंदिर के पीछे से कई फीट ऊंचा फोरलेन का डंगा लगाया गया है. इस डंगे में दरारें इतनी गहरी हो गई हैं कि यह कभी भी गिर सकता है.

कहीं आईं दरारें तो कहीं धंसा फोरलेन

ये भी पढ़े: नेशनल बॉडी बिल्डर विश्वजीत भानू की हालत अभी भी गंभीर, आरोपी अब परिजनों को दे रहे धमकियां

यहां तक कि कुमारहट्टी हादसे से भी प्रशासन व फोरलेन निर्माण कंपनी ने कोई सबक नहीं लिया है. इस भूस्खलन को रोकने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. NH फोरलेन कि हालत इतनी बुरी है कि आये दिन कोई ना कोई हादसा हो रहा है.

वहीं डीसी केसी चमन ने कहा कि एसडीएम को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण कंपनी को धंस रही जगह की रिपेयर करने के निर्देश दिए जाएंगे.

वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details