सोलन:औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकानों समेत होटलों में औचक निरीक्षण (Food department raid in Solan)किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने आठ खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्र (Food department took samples in Solan)किए. इन्हें जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजा जाएगा. जहां से रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. जैसे ही टीम ने निरीक्षण करना शुरू किया वैसे ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया. जानकारी कि अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीक्षा कपिल ने औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में खाद्य व्यवसाय से जुड़े दुकानदारों का निरीक्षण किया.
सोलन में खाद्य सुरक्षा विभाग का औचक निरीक्षण, आठ जगह से लिए सैंपल - सोलन में खाद्य सुरक्षा विभाग का औचक निरीक्षण
औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकानों समेत होटलों में औचक निरीक्षण(Food department raid in Solan) किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने आठ खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्र (Food department took samples in Solan)किए. इन्हें जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजा जाएगा.
इस दौरान उन्होंने नामी कंपनी के आटा, सूजी, मेदा, दो सैंपल देसी घी, मिल्क मैंगो रसीला व सेवियां के सैंपल लिए. बता दें कि विभाग की ओर से लगातार खाद्य सैंपल भरे जा रहे. बीते दिनों भी 11 खाद्य वस्तुओं के सैंपल फेल हुए. विभाग की ओर से इन पर कार्रवाई की जा रही है.वहीं, नालागढ़ से भी बीते दिनों नौ सैंपल भरे थे. सहायक आयुक्त जिला खाद्य सुरक्षा विभाग एलडी ठाकुर ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में कार्रवाई कर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए. आठ सैंपल टीम ने लिए, जिन्हें जांच के लिए सीडीएल कंडाघाट भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें:खुद अपने इलाज को तरस रहा है बठाहड़ का स्वास्थ्य उपकेंद्र, महीनों से लटक रहा ताला