हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बद्दी में मानवता शर्मसार, अस्पताल के नजदीक झाड़ियों में मिला भ्रूण - Baddi Hospital

बुधवार सुबह बद्दी अस्पताल के साथ नई बिल्डिंग का कार्य कर रहे कामगारों ने झाड़ियों में भ्रूण को देखा. उन्होंने ठेकेदार गुरप्रीत को इसके बारे में जानकारी दी. गुरप्रीत ने एसएमओ डॉक्टर अनिल को इसके बारे में बताया. डॉक्टर अनिल आरोड़ा ने सूचना मिलते ही बद्दी महिला पुलिस को अवगत करवाया. डॉक्टर अनिल ने बताया कि भ्रूण तीन-चार महीने का है.

Photo
फोटो

By

Published : Jun 30, 2021, 7:40 PM IST

सोलन:बद्दी के सामुदायिक अस्पताल के साथ लगती झाड़ियों में एक चार महीने का भ्रूण मिला है. पुलिस ने उसे कब्जे में लेने के बाद शिमला के जुनगा स्थित प्रयोगशाला में डीएनए टेस्ट कराने के लिए भेजा है. डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा 318 के तहत मामल दर्ज कर लिया है. डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी.

झाड़ियों में मिला भ्रूण

बुधवार सुबह बद्दी अस्पताल के साथ नई बिल्डिंग का कार्य कर रहे कामगारों ने झाड़ियों में भ्रूण को देखा. उन्होंने ठेकेदार गुरप्रीत को इसके बारे में जानकारी दी. गुरप्रीत ने एसएमओ डॉक्टर अनिल को इसके बारे में बताया. डॉक्टर अनिल आरोड़ा ने सूचना मिलते ही बद्दी महिला पुलिस को अवगत करवाया. डॉक्टर अनिल ने बताया कि भ्रूण तीन-चार महीने का है.

वीडियो.

डीएनए रिपोर्ट का इंतजार

महिला थाना प्रभारी ने टीम के साथ घटना स्थल का दौरा किया और भ्रूण को अस्पताल में प्रिजर्व कराने के बाद उसे शिमला के जुनगा स्थित प्रयोगशाला में डीएनए जांच के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे तो लगे हैं लेकिन जहां पर भ्रूण मिला उस जगह को कैमरा कवर नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें:देवभूमि हिमाचल में खुलने वाले हैं देवालय और शक्तिपीठ, अरबों की संपत्ति वाले मंदिरों से जुड़ी जनता की आस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details