सोलन: जिला सोलन में आज एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके चलते प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 121 पहुंच गई है. सोलन में ताजा मामलों की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है.
मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ के मानपुरा क्वारंटाइन सेंटर में पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सोलन में 10 अप्रैल के बाद पहली बार इतनी संख्या में मामले सामने आए हैं.