हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुरः शिल्ली कलां में गोशाला में लगी आग, पांच गायों की झुलसने से मौत - कसौली एसडीएम

धर्मपुर के शिल्ली कलां में एक घर के ग्राउंड फ्लोर पर बनी गौशाला में आग लग गई. आग की चपेट में आने से पांचों गाय की मौत हो गई. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

five cows dead after fire in Gaushala at dharampur
धर्मपुरः शिल्ली कलां में गोशाला में लगी आग

By

Published : Dec 28, 2020, 5:23 PM IST

धर्मपुर/सोलन:धर्मपुर गड़खल के सनावर रोड़ पर शिल्ली कलां में एक घर के ग्राउंड फ्लोर पर बनी गौशाला में आग लग गई. इस अग्निकांड में पांच गायों की झुलसने से मौत हो गई. इसके साथ ही गौशाला के आसपास पड़ा सामान भी जलकर राख हुआ है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने भी मामला दर्जकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

रात 12 बजे लगी आग

थाना धर्मपुर के तहत पड़ने वाले गांव शिल्ली कलां में रहने वाली कमला देवी के घर की यह घटना है. इन्होने घर के ग्राउंड फ्लोर पर पशुओं को रहने की जगह बनाई थी. यहां पर पांच जर्सी गाय बांध रखी थी. देर रात अचानक इस गोशाला में आग लग गई. यह घटना रात करीब 12 बजे हुई. आसपास के लोगों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन आग की तेज लपटों के कारण इस पर काबू पाना मुश्किल हो गया.

वीडियो

आग की चपेट में आने से पांचों गाय की मौत

महिला के भाई धनी राम ने बताया कि देर रात जब उनकी बेटी उठी तो उसने देखा कि गौशाला के आसपास आग लगी हुई है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्क्त की. समय पर आग की लपटों पर काबू पाना मुश्किल हो गया. इस कारण पांचों गाय आग की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई. इस घटना में करीब चार से पांच लाख का नुक्सान हुआ है.

आग के कारणों का लगाया जा रहा पता

कसौली के एसडीएम ने मौके का जायजा लेकर आगली कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस थाना धर्मपुर प्रभारी दया राम ठाकुर का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details