बद्दी/सोलन: बद्दी के मानपुरा में 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर पूरे बीबीएन में हड़कंप मच गया है. यह सभी लोग बीबीएन के ही रहने वाले हैं. 3 मरीज नंड गांव और 2 बारी के रहने वाले हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये लोग 15 मई को कैंटर में बद्दी बॉर्डर पहुंचे थे, जहां उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था.
सबसे पहले इन लोगों को सुराज माजरा लबाना मंदिर में रखा गया था. उसके बाद इन्हें शिफ्ट करके मानपुरा स्कूल में भेज दिया गया था. अभी क्वारंटाइन में 7 दिन होने पर ही कुछ मरीजों के लिए गए सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को बद्दी ईएसआई काठा अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि दून के विधायक व नालागढ़ के पूर्व विधायक अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार शाम को क्वारंटाइन सेंटर में लोगों से मिलने गए थे. इसके चलते उन्हें भी शायद 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना पड़ सकता है.