सोलन:नगर परिषद नालागढ़ के 08 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. यह जानकारी नगर परिषद नालागढ़ के निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर ने दी.
वार्ड नंबर 1 से शालिनी शर्मा विजयी
महेन्द्र पाल गुर्जर ने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड नंबर 01 में कुल 689 मत पड़े. इनमें से भाजपा की शालिनी शर्मा को 353 और कांग्रेस की शहनाज बेगम को 330 मत प्राप्त हुए और नोटा को 06 मत दिए गए. वार्ड नंबर 01 से शालिनी शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया.
वार्ड नंबर 02 से वंदना बंसल विजयी
वार्ड नंबर 02 में कुल 664 मत पड़े. इनमें से कांग्रेस की प्रेम लता को 216, मीना कुमारी को 33, वंदना बंसल को 254 और भाजपा की सुनीता देवी को 157 मत प्राप्त हुए, नोटा को 04 मत दिए गए. वार्ड नंबर 02 से वंदना बंसल को निर्वाचित घोषित किया गया.
वार्ड नंबर 03 से रीना देवी विजयी
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड नंबर 03 में कुल 929 मत पड़े. इनमें से कांग्रेस की रीना देवी को 558, विमला को 159 और भाजपा की शशि बाला को 203 मत प्राप्त हुए. नोटा को 09 मत दिए गए. वार्ड नंबर 03 से रीना देवी को निर्वाचित घोषित किया गया.
वार्ड नंबर 04 से संजीव कुमार विजयी
महेन्द्र पाल गुर्जर ने कहा कि वार्ड नंबर 04 में कुल 573 मत पड़े. इनमें से अफ्जद खान 73, जगजीवन वर्मा को 19, प्रियवर्त शर्मा को 80, कांग्रेस के मनोज कुमार वर्मा को 118, भाजपा के संजीव कुमार को 226 और एक अन्य प्रत्याशी संजीव कुमार को 55 मत प्राप्त हुए. नोटा को 02 मत दिए गए. वार्ड नंबर 04 से संजीव कुमार, सुपुत्र कृष्ण कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया.