चंडीगढ़:कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर दवा की कालाबाजारी देश में जोरों पर चल रही है. आरोपी दवा को काफी महंगे दामों पर बेच रहे हैं. चंडीगढ़ पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह को काबू करने में सफलता हासिल की है, जिस पर इस दवा की कालाबाजारी करने का आरोप है. पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार एएसआई सुरजीत सिंह को एक गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर 17 के एक होटल में कुछ लोग इस दवा की अवैध तौर पर खरीद-फरोख्त करने के लिए पहुंचे हैं. इस सूचना के आधार पर चंडीगढ़ पुलिस की टीम ने होटल में छापेमारी की और गिरोह के पांच सदस्यों को काबू कर लिया.