सोलन: औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के जगातखाना झूला पुल के पास चिकनी नदी में जहरीले पानी के कारण लाखों मछलियों के मरने का मामला सामने आया है. गुस्साए लोगों ने सीएम जयराम ठाकुर से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
जहरीले पानी से लाखों मछलियों की मौत, फैक्ट्रियों से छोड़ा जा रहा नदी में 'जहर' - केमिकल युक्त जहरीला पानी
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी कई बार ऐसी मछलियों के मरने की घटनाएं हो चुकी है. विभाग को शिकायत करने के बावजूद भी नियमों को ताक पर रखकर सरेआम नदियों में जहरीला पानी छोड़ने वाले उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई.
जहरीले पानी से लाखों मछलियों की मौत
जहरीले पानी से लाखों मछलियों की मौत
दरअसल, शुक्रवार क्षेत्र में हुई बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया और नालागढ़ के ढाणा में कई उद्योगों द्वारा बारिश की आड़ में केमिकल युक्त जहरीला पानी नदी में छोड़ दिया गया. जहरीला पानी चिकनी नदी में आने के कारण मछलियां मर गई.
Last Updated : Jul 7, 2019, 1:00 AM IST