हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में होगी एशिया की पहली अंडर-13 हॉकी प्रतियोगिता, 12 टीमें लेंगी भाग, मेजर ध्यानचंद के बेटे होंगे मुख्य अतिथि - मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक ध्यानचंद

सोलन में एशिया की पहली अंडर-13 हॉकी प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है. यह प्रतियोगिता 7 से 9 अप्रैल तक होगी. जिसमें देशभर की 12 टीमें जुटेंगी. इस प्रतियोगिता में मेजर ध्यानचंद के बेटे मुख्य अतिथि होंगे.

सोलन में होगी एशिया की पहली अंडर-13 हॉकी प्रतियोगिता
सोलन में होगी एशिया की पहली अंडर-13 हॉकी प्रतियोगिता

By

Published : Apr 4, 2023, 4:02 PM IST

सोलन में होगी एशिया की पहली अंडर-13 हॉकी प्रतियोगिता.

सोलन:एशिया में पहली बार अंडर-13 हॉकी प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है, जो कि हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर के ठोडो मैदान में आयोजित की जाएगी. यह प्रतियोगिता 7 से 9 अप्रैल तक होगी. जिसमें देश भर की 12 टीमें भाग लेने वाली हैं. खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक ध्यानचंद बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में ग्रास रूट हॉकी प्रमोशन एंड डेवलपमेंट फेडरेशन के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन दिनेश महाजन ने बताया कि एशिया में पहली बार अंडर-13 हॉकी प्रतियोगिता होने जा रही है. यह प्रतियोगिता एशिया की पहली प्रतियोगिता होगी जो कि सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 7 से 9 अप्रैल तक होगी. हॉकी की ओर युवाओं का रुझान लाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

दिनेश महाजन ने कहा कि हॉकी के स्तर में बढ़ोतरी और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. दिनेश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉकी की एक बेहतरीन टीम के निर्माण करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता को लिम्का बुक में भी एंटर किया जाएगा.

यह प्रतियोगिता इंटर जोनल कप के तहत होगी. जिसमें नार्थ, साउथ, सेंट्रल, ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाड़ी भाग लेंगे. वहीं, इस प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग लेने वाली हैं, जिसमें 6 टीमें लड़कों और लड़कियों की होंगी. यह प्रतियोगिता अंडर-13 बॉयज एंड गर्ल्स के लिए होने वाली है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में वैन ने बाइक को मारी टक्कर, व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, कार ड्राइवर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details