सोलन:कोरोना काल में आज नगर निगम सोलन का पहला हाउस बुलाया गया, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया कि आज बैठक में तीन समितियों का गठन किया गया है जिसमें सामान्य कार्यसमिति, वित्त एवं योजना समिति और सामाजिक न्याय समिति का गठन किया गया जिसमें नगर निगम के पार्षदों को लिया गया है.
राजनीति से ऊपर उठकर काम करें पार्षद
मेयर पूनम ग्रोवर ने कहा कि नगर निगम के पार्षद और नगर निगम स्टाफ एक परिवार की तरह है और आगामी दिनों में सोलन शहर के विकास के लिए किस तरह से कार्य किया जाना है, इसको लेकर आज चर्चा की गई है. उन्होंने सभी पार्षदों से आग्रह किया है कि राजनीति से ऊपर उठकर सोलन शहर का विकास करें और कामों में पारदर्शिता लाएं.
विकास कार्यों का एस्टीमेट देंगे पार्षद
पूनम ग्रोवर ने आगामी दिनों में शहर के विकास के एजेंडे को लेकर बताया कि उन्होंने सबसे पहले शहर में आ रही पानी की समस्या को दूर किया, वहीं आज बजट पर भी इस विषय में चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि सोलन शहर के 17 वार्डों में किस तरह से विकास किया जा सकता है, इसके लिए आज पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में विकास कार्यों के एस्टीमेट बनाने की भी बात कही गई है.