बद्दी: जिला सोलन में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिन का लॉकडाउन लगाया हुआ है. लॉकडाउन के पहले दिन प्रशासन को जनता का भरपूर सहयोग मिला. बीबीएन में रविवार को सभी दुकाने बंद रही और पूरा दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस ने पूरे क्षेत्र में अपनी पैनी नजर बनाए रखी. जिला पुलिस ने रविवार को ड्रोन के माध्यम से भी पूरे क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान लॉकडाउन के उल्लंघन का एक भी मामला सामने नहीं आया.
बता दें कि बीबीएन क्षेत्र के दो राज्यों की सीमा से सटे होने के कारण जिला पुलिस के जवान हरियाणा बोर्डर से लगते बद्दी बैरियर और पंजाब बार्डर से सटे दभोटा बैरियर पर मुस्तैदी के साथ डटे रहे. इस दौरान जिला पुलिस ने बीबीएन से लगे सभी चोर रास्तों में भी अपनी पैनी नजर बनाए रखी ताकि कोई भी व्यक्ति बीबीएन में प्रवेश न कर पाए.