सोलनःनगर निगम सोलन के निर्वाचन के लिए नामांकन भरने के प्रथम दिन आज कुल 07 नामांकन प्रस्तुत किए गए. यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने दी.
नगर निगम सोलन से 7 नामांकन किए प्रस्तुत
अजय यादव ने कहा कि नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर-01 देहूंघाट से आज मनीष कुमार सुपुत्र रतन लाल, निवासी उदय विहार, वार्ड-नम्बर-1, सपरून, देहूंघाट सोलन और नीलम कुमारी पत्नी मनीष कुमार, निवासी उदय विहार, वार्ड नम्बर-02 रेलवे स्टेशन से आज पूजा, वार्ड नम्बर-04 चम्बाघाट सलोगड़ा से स्वाती कारून, वार्ड नम्बर-06 जवाहर पार्क से आज ज्योति सोनी पत्नी जतिन सोनी, वार्ड नम्बर-09 मधुबन काॅलोनी से सुशील कुमार ने नामांकन प्रस्तुत किया. सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष अमरेन्द्र सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर-17 बसाल पट्टी कथेड़ से बंसी लाल गाजटा, सुपुत्र सुदामा राम निवासी गाजटा निवास न्यू कथेड़ ने नामांकन प्रस्तुत किया.