सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के वाकनाघाट में प्रदेश का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी आईटी सेक्टर बनाया जा रहा है. इस काम के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक की ओर से 64 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं. इस बात का खुलासा बिलासपुर पहुंचे हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के महाप्रबंधक सुनील ठाकुर ने किया.
सुनील ठाकुर ने बताया कि इस सेंटर में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को जहां व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिलेगा. वहीं, ट्रेनिंग के बाद शत प्रतिशत प्लेसमेंट भी मिलेगी. इसके फंडिंग एशियन डेवलपमेंट बैंक एडीबी से की गई है और सिविल वर्क पर करीब 64 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है. उन्होंने बताया कि सेंटर का सिविल कार्य शुरू हो गया है और करीब 5 से 10 प्रतिशत तक का कार्य पूरा भी कर लिया गया है. साथ ही ऑपरेटिंग पार्टनर के लिए भी प्रक्रिया जारी है.
टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में करीब पांच ट्रेड होंगे