हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन: वाकनाघाट में बन रहा है प्रदेश का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी आईटी सेक्टर - हिमाचल प्रदेश न्यूज

सोलन जिला के वाकनाघाट में प्रदेश का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी आईटी सेक्टर बनाया जा रहा है. इस बात का खुलासा बिलासपुर पहुंचे हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के महाप्रबंधक सुनील ठाकुर ने किया.

Waknaghat solan news, वाकनाघाट सोलन न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 19, 2021, 5:10 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के वाकनाघाट में प्रदेश का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी आईटी सेक्टर बनाया जा रहा है. इस काम के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक की ओर से 64 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं. इस बात का खुलासा बिलासपुर पहुंचे हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के महाप्रबंधक सुनील ठाकुर ने किया.

सुनील ठाकुर ने बताया कि इस सेंटर में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को जहां व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिलेगा. वहीं, ट्रेनिंग के बाद शत प्रतिशत प्लेसमेंट भी मिलेगी. इसके फंडिंग एशियन डेवलपमेंट बैंक एडीबी से की गई है और सिविल वर्क पर करीब 64 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है. उन्होंने बताया कि सेंटर का सिविल कार्य शुरू हो गया है और करीब 5 से 10 प्रतिशत तक का कार्य पूरा भी कर लिया गया है. साथ ही ऑपरेटिंग पार्टनर के लिए भी प्रक्रिया जारी है.

वीडियो रिपोर्ट.

टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में करीब पांच ट्रेड होंगे

सुनील ठाकुर बताया कि जो भी कंपनी इस सेंटर का संचालन करेगी उसकी समय अवधि पांच वर्ष की होगी. टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में करीब पांच ट्रेड होंगे. वहीं, सेंटर के ऑपरेटिंग पार्टनर के लिए करीब 12 नेशनल व इंटरनेशनल कंपनियों ने आवेदन किया था, इसमें 6 कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था.

कंपनियों को रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल भेज दिया गया है

इनमें से तीन कंपनियों इंडिया की हैं, जबकि तीन कंपनियां बाहरी देशों से संबंधित हैं. इन कंपनियों को रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल भेज दिया गया है. खास बात यह है कि जिस भी कंपनी को ऑपरेटिंग पार्टनर बनाया जाएगा, वह कंपनी प्रशिक्षण ग्रहण करने वाले युवाओं की शत प्रतिशत प्लेसमेंट भी करवाएगी. इसके लिए विशेष रूप से शर्त रखी गई है.

ये भी पढ़ें-फादर्स डे स्पेशल: पहाड़ जैसा पिता वीरभद्र का राजनीतिक कद, हर कदम पर सीखने होंगे बेटे विक्रमादित्य को सियासत के गुण

ABOUT THE AUTHOR

...view details