हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2020 में चिट्टे का पहला मामला, परवाणु में 6.71 ग्राम हेरोइन के साथ 1 युवक गिरफ्तार - एसाआईयू टीम धर्मपुर

सोलन के धर्मपुर में सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने नेपाली मूल के तीन लोगों को 2 किलो 930 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य मामले में परमाणु में पुलिस ने हरियाणा निवासी एक युवक से 6.71 ग्राम चिट्टा पकड़ा है.

First blog case in 2020
परवाणु में 6.71 ग्राम हेरोइन के साथ 1 युवक गिरफ्तार.

By

Published : Jan 2, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 12:04 AM IST

सोलन: जिला सोलन के धर्मपुर में एसआईयू टीम ने बुधवार रात को नेपाली मूल के तीन लोगों से 2 किलो 930 ग्राम अफीम पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को सोलन पुलिस की एसाआईयू टीम धर्मपुर में गश्त पर थी. इस दौरान सुबाधु संपर्क मार्ग के कादो नामक स्थान पर तीन लोग जो कि नेपाली मूल के ते पैदल आ रहे थे. इस दौरान शक के आधार पर पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ की.

धर्मपुर में 2 किलो 930 ग्राम अफीम के साथ तीन गिरफ्तार.

पुलिस ने जब उनकी की तलाशी ली तो उनमें से शशि राम पुन (38) के बैग से 1 किलो 460 ग्राम और सुरेश घरती (50) के बैग से 1 किलो 470 ग्राम अफीम बरामद की गई. जबकि इनके साथ एक अन्य व्यक्ति मोहन घरती (55) भी था. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

परमाणु में पकड़ा 6.71 ग्राम चिट्टा
वहीं, दूसरे मामले में सोलन के मुख्य द्वार परमाणु पुलिस ने नव वर्ष में चिट्टे का पहला मामला दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है. परमाणु पुलिस ने गश्त के दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर स्थित सेब मंडी के नजदीक 38 वर्षीय भागेश कुमार निवासी हरियाणा से 6.71 ग्राम हेरोइन बरामद की है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि अफीम सहित पकड़े गए तीनों आरोपियों में से शशि राम पुन हाल रिहायशी रामपुर शिमला और सुरेश व मोहन धर्मपुर के गांव आंजी में रहते हैं. वहीं, दूसरे मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि परमाणु पुलिस ने बीती रात को एक युवक से हेरोइन बरामद की है.

Last Updated : Jan 3, 2020, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details