हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ कोर्ट परिसर में फायरिंग, खेड़ा हत्याकांड के आरोपी पर हमले की कोशिश

Firing in Nalagarh Court Complex कोर्ट परिसर में खेड़ा हत्याकांड के आरोपी पर अनजान व्यक्ति ने की फायरिंग कर दी. बदले में पुलिस ने भी दिया जवाब दिया,लेकिन मौके से भागने में कामयाब रहा. वहीं, पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.Solan Kheda murder case

नालागढ़ कोर्ट
नालागढ़ कोर्ट

By

Published : Aug 29, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 7:03 AM IST

सोलन:नालागढ़ कोर्ट परिसर में खेड़ा हत्याकांड के आरोपी पर (Firing in Nalagarh Court Complex )अनजान व्यक्ति ने की फायरिंग कर दी. बदले में पुलिस ने भी दिया जवाब दिया है. जानकारी के मुताबिक फायरिंग करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया. पुलिस वाहन नाहन से खेड़ा हत्याकांड (Solan Kheda murder case) के एक आरोपी को कोर्ट में पेश करने नालागढ़ लाई थी, जिसके ऊपर एक अनजान व्यक्ति ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की,लेकिन मौका देख कर फायरिंग करने वाला फरार हो गया.

आरोपी गैंग के निशाने पर:कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया आरोपी दूसरी गैंग के निशाने पर था, पर पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी वारदात टल गई.वारदात में किसी को गोली नहीं लगी है. एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि नाहन जेल से खेड़ा हत्याकांड के आरोपी को नालागढ़ में पेशी के लिए लाया गया था. इस दौरान कुछ लोग कोर्ट परिसर के बाहर आए और हवाई फायर करके चले गए, लेकिन पुलिस ने भी मौके में जवाबी फायर किया.

जांच की जा रही: वही सेंट्रल टीम को भी मौके पर बुला कर जांच की जा रही है,उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस यह पता लगा लेगी कि हवाई फायर करने वाले लोग कौन थे और इसके पीछे क्या कारण था ,लेकिन अभी तक जो जानकारी मिल रही है ऐसा लग रहा है हमला आपसी रंजिश के चलते किया होगा,लेकिन जांच के बाद साफ हो पाएगा आखिर हमले के पीछे क्या कारण रहा.

पुलिस ने बाइक को जब्त किया:वहीं ,पुलिस ने हमला करने वाली की बाइक को जप्त कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ नालागढ़ बार कॉउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया है. बता दें कि करीब एक साल पहले गैंगवार हुआ था. उस गैंगवार के मामले में एक आरोपी सलाखों के पीछे है. आरोपी की आज नालागढ़ कोर्ट में पेशी थी. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को कोर्ट में लाया गया. पर दूसरी गैंग के लोगों ने आरोपी को निशाना बनाकर गोलियां चली दी. पर पुलिस कर्मियों ने आरोपी का बचाव किया और उसे सुरक्षित निकालकर ले गए.

Last Updated : Aug 30, 2022, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details