हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंडा स्कूल के तीन कमरें में लगी आग, दो का सामान राख - कंडा स्कूल के तीन कमरें में लगी आग

वरिष्ठ माध्यमिक कांडा के पुराने तीन कमरों में अचानक भयानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार राजकीय प्रारंभिक पाठशाला कंडा के साथ लगते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंडा के तीन पुराने कमरों में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि इन कमरों में स्कूल का पुराना सामान और फर्नीचर पड़ा हुआ था.

fire incident in solan, सोलन में आग की घटना
फोटो.

By

Published : Mar 4, 2021, 10:16 PM IST

सोलन/धर्मपुर: वरिष्ठ माध्यमिक कांडा के पुराने तीन कमरों में अचानक भयानक आग लग गई. गनीमत यह रही कि आग की लपटें साथ लगते राजकीय प्रारंभिक पाठशाला कंडा तक नहीं पहुंची, जिससे एक बड़ा नुकसान होने से बच गया. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना उपमंडल अधिकारी कसौली पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी.

जानकारी के अनुसार राजकीय प्रारंभिक पाठशाला कंडा के साथ लगते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंडा के तीन पुराने कमरों में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि इन कमरों में स्कूल का पुराना सामान और फर्नीचर पड़ा हुआ था. आग से दो कमरों में रखा गया सामान पूरी तरह से जल गया. तीसरे कमरे के सामान (फर्नीचर इत्यादि) को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

फोटो.

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया

आग को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच थे. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने को कोशिश की थी. स्थानीय निवासी सुंदरम ठाकुर ने बताया कि आग को काबू पाने के लिए सभी लोगों ने कड़ी मेहनत की. तुरन्त कुछ सामान को बाहर निकाल लिया गया. हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है

इस मामले की पुष्टि उपमंडल अधिकारी कसौली संजीव कुमार धीमान ने की है. उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार कसौली को मौके पर भेजा गया. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है. पुलिस को भी इस बारे में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

ABOUT THE AUTHOR

...view details