हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बद्दी में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू - fire in baddi factory

बद्दी में कोरोना वैक्सीन बनाने वाले पनेशिया बॉयोटेक कंपनी में सुबह साढ़े 11 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. फायर ऑफिसर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि आग से पांच लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. फायर ब्रिगेड ने समय पर आग को बुझा दिया और पांच करोड़ रुपये की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया.

Fire in Corona vaccine company in Baddi
बद्दी में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी में लगी आग

By

Published : Dec 29, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 6:06 PM IST

बद्दीःसोलन जिले के बद्दी क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन बनाने वाले पनेशिया बॉयोटेक कंपनी के सर्विस एरिया में सुबह साढ़े 11 बजे आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. आग शॉर्ट सर्किट से लगी और फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया.

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

आग लगते ही कंपनी ने अपना फायर सिस्टम से आग बुझाने की कोशिश की. आग को फैलता देख कंपनी के संचालकों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया. सूचना मिलते ही फायर ऑफिसर कुलदीप ठाकुर के नेतृत्व में दो वाहनों के साथ विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने पानी और फॉम की मदद से आग पर काबू पा लिया. दोपहर बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया.

वीडियो.

जलने से बचाई पांच करोड़ रुपये की संपत्ति

आग लगने से एयर हैंडलिंग यूनिट की मशीनरी जल गई. फायर ऑफिसर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि आग से पांच लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. फायर ब्रिगेड ने समय पर आग को बुझा दिया और पांच करोड़ रुपये की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया. आग को फैलता देख वर्धमान फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया था.

ये भी पढ़ें:ब्रिटेन से ऊना लौटा एक युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप

Last Updated : Dec 29, 2020, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details