बद्दीःसोलन जिले के बद्दी क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन बनाने वाले पनेशिया बॉयोटेक कंपनी के सर्विस एरिया में सुबह साढ़े 11 बजे आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. आग शॉर्ट सर्किट से लगी और फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया.
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
आग लगते ही कंपनी ने अपना फायर सिस्टम से आग बुझाने की कोशिश की. आग को फैलता देख कंपनी के संचालकों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया. सूचना मिलते ही फायर ऑफिसर कुलदीप ठाकुर के नेतृत्व में दो वाहनों के साथ विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने पानी और फॉम की मदद से आग पर काबू पा लिया. दोपहर बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया.