सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के पास किश्रपुरा में गत्ता फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा कच्चा माल और मशीनरी पूरी तरह से जल गई.
बद्दी में गत्ता फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों का नुकसान - हिमचाल न्यूज
बद्दी के किश्रपुरा में गत्ता फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा कच्चा माल और मशीनरी पूरी तरह से जल गई.
उद्योग में फायर सेफ्टी न होने के चलते आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया. फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे आग लगी. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के गोदाम में वैल्डिंग का काम चल रहा था, जहां से एक चिंगारी उठी और स्टोर में रखे तैयार माल पर गिर गई, जिस वजह से आग लगी.
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में घटना के वक्त 70 से अधिक कामगार काम कर रहे थे. एकाएक लगी आग से फैक्ट्री में हड़बड़ी मच गई और कामगारों ने समय रहते भाग कर अपनी जान बचाई. फिलहाल दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है.