कसौली/सोलन: औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में स्थित हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग कोरपोरेशन (एचपीएमसी) के गोदाम में अचानक आग लग गई. गोदाम में आग लग जाने के कारण 5 लाख रुपये का नुकसान हो गया है. वहीं, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि एचपीएमसी में नवीनीकरण कार्य के चलते पैकिंग समेत अन्य सामान गोदाम में रखा गया था. जिसमें वीरवार को आग लग गई.
जानकारी के अनुसार एचपीएमसी परवाणू के गोदाम में अचानक आग लग गई. पहले तो काफी देर तक कर्मचारी ही आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे. लेकिन आग अधिक भड़क जाने के बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही फायर टेंडर समेत कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. करीब आधे घंटे के बाद कड़ी मशक्कत करने पर आग पर काबू पाया गया. इसके बाद आग से हुए नुकसान का आंकलन किया गया.