हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुनिहार में डेली नीड्स की दुकान में लगी भीषण आग, आग लगने से 10 लाख का नुक्सान - himachal news

कुनिहार बाजार में पेट्रोल पंप के पास करियाना दुकान आग लगने से पूरी तरह जल कर राख हो गई. दुकान के साथ रहने वाले पड़ोसियों ने जब दुकान से धुंआ उठता देखा तो उन्होंने परिवार को और सूचित किया. दुकान में रखा करियाना व अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया. पिछले कुछ वर्षों में यहां कई बड़ी आगजनी की घटनाएं हो चुकी है.

दुकान में लगी आग
दुकान में लगी आग

By

Published : Jan 3, 2021, 9:49 AM IST

सोलन:कुनिहार बाजार में पेट्रोल पंप के पास करियाना दुकान आग लगने से पूरी तरह जल कर राख हो गई. आगजनी में करीब 10 लाख रुपये का करियाना व डेली नीड्स का सामान जल कर राख हो गया. गनीमत रही की आग साथ वाली दुकानों व रिहायशी मकानों की ओर नहीं फैली नहीं तो भयंकर हादसा हो सकता था.

सारा सामान जलकर राख

सूचना मिलते ही व्यापार मंडल के सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे. दुकान के मालिक राम रत्तन तनवर ने बताया कि दुकान के साथ रहने वाले पड़ोसियों ने जब दुकान से धुंआ उठता देखा तो उन्होंने परिवार को और सूचित किया. सभी ने मिलकर दुकान के शटर उठाया, लेकिन उस समय तक दुकान में रखा करियाना व अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था.

दुकान में लगी आग.

कुनिहार में फायर स्टेशन खोलने की मांग

स्थानीय पुलिस व पटवारी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. बता दें कि कुनिहार क्षेत्र जिला सोलन का एक बहुत बड़ा व्यापारिक केंद्र है. प्रदेश सहित दूरदराज क्षेत्र से लोग यहां खरीददारी करने आते हैं. प्रदेश व जिला सोलन का अग्रणी व्यापारिक हब होने के कारण कुनिहार में फायर स्टेशन होना बहुत जरूरी है. पिछले कुछ वर्षों में यहां कई बड़ी आगजनी की घटनाएं हो चुकी है.

अर्की या सोलन से आते है फायर ब्रिगेड
आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए अर्की या फिर सोलन से फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ता है और जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कुनिहार पहुंचती हैं तब तक आग सब कुछ जला कर खाक कर चुकी होती है. कारोबारियों ने सरकार से विकसित व्यापारिक केंद्र कुनिहार में जल्द फायर स्टेशन खोलने की मांग की है, जिससे आग की घटनाओं पर रोक लग सके.

फायर हाईड्रेंट खोलने की मांग
व्यापार मंडल के प्रधान सुमित मित्तल ने भी सरकार से कुनिहार में फायर स्टेशन या फायर हाईड्रेंट खोलने की मांग की है, जिससे आगजनी की घटनाओं पर जल्द काबू पाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details