हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क से गिरकर झाड़ियों में फंसा व्यक्ति, पुलिस व अग्निशमन टीम ने बचाई जान

कुमारहट्टी के पास एक अज्ञात व्यक्ति रात के समय सड़क से गिरकर झाड़ियों में फंस गया. पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम ने मिल कर युवक को बचाया.

By

Published : Aug 1, 2019, 3:25 PM IST

कुमारहट्टी के पास सड़क से गिरकर झाड़ियों में फंसा व्यक्ति

सोलनः प्रदेश भर में तेज बारिश के चलते जगह जगह पर भूस्खलन के कारण सड़कों और रास्तों पर मलबा जमा हो गया है. जिससे पैदल चलने वालो लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, बुधवार रात को कुमारहट्टी के खिल मोड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति सड़क से गिरकर झाड़ियों में फस गया. स्थानीय लोगों की सूचना देने के बाद पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत कर युवक की जान बचाई.

जानकारी के अनुसार व्यक्ति को मानसिक रूप से बीमार बताया गया है. पूरी रात व्यक्ति खुले आसमान के नीचे पड़ा रहा, जिस कारण वह पूरी तरह से भीग चुका था व सर्दी से बुरी तरह कांप रहा था.

ये भी पढ़ें-हिमाचल के बच्चों में कृमि संक्रमण सबसे कम, विश्वभर में मिला पहला स्थान

अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायर मैन कुलदीप सिंह ने बताया कि 2:30 मिनट पर उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति झाड़ियों में फसा हुआ है. जिसके आधार पर उन्होंने रेस्क्यू कर युवक की जान बचाई व 108 आपातकाल सेवा सेसीएच सी धर्मपुर उपचार के लिए भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details