सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन (बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़) के तहत औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में खेड़ा गांव में स्थित एक पैकेजिंग उद्योग को प्रदेश सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए उद्योग पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
मामले की पुष्टि करते हुए तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा दिए गए आदेशों के बाद सभी विभाग अलग-अलग स्थानों पर जायजा ले रहे थे. इसी दौरान खेड़ा के नजदीक एक निजी पैकेजिंग उद्योग को आदेशों की अवहेलना करते पाया गया. जिस पर नालागढ़ थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है और आईपीसी की धारा-188 के तहत केस दर्ज किया गया.
वहीं, एसपी बद्दी रोहित मालपानी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीबीएन में तीन उद्योगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिसमें पहला मुकदमा, नालागढ़ के खेड़ा में क्रिस फ्लेक्स पैकेज लिमिटेड के नतीश कुमार व संजय कुमार सुपरवाइजर जिन की निगरानी में करीब 11 वर्कर कार्य करते हुये पाए गए हैं.