बद्दी: वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से पिछले चार वर्षों से वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में 10 से 15 फरवरी 2020 तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है.
वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत 13 फरवरी को भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक किशन चंद आनंद की अध्यक्षता में लेमन ट्री होटल बद्दी में एक टाउनहॉल बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आरबीआई के महाप्रबंधक रमेश चंद, पीएनबी के डीजीएम दीपक कक्कड़, बैंक ऑफ बड़ौदा की डीजीएम सुश्री सम्मिता सचदेव और बद्दी क्षेत्र के उद्यमियों ने भाग लिया.
आनंद प्रभारी ने कहा कि इस वर्ष के वित्तीय साक्षरता सप्ताह का मुख्य थीम एमएसएमई पर आधारित है. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एमएसएमई से संबधित विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं से प्रदेश भर में उद्यमियों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश में कार्यरत सभी बैंक शाखाओं की कार्यक्रम में मुख्य भूमिका है.