सोलनःनगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही कमर कस चुके हैं. चुनावों से पहले जहां भाजपा नगर निगम बनाने को लेकर जनआभार रैली करके अपना शक्ति प्रदर्शन कर चुकी है. वहीं, अब कांग्रेस भी भाजपा को टक्कर देने के लिए रणनीति बना रही है. एक ओर जहां बीते दिनों भाजपा युवा मोर्चा ने युवाओं को भाजपा ज्वाइन करवाई, वहीं उसके बाद कांग्रेस ने भाजपा के कद्दावर नेता और भाजपा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रह चुके कुशल जेठी समेत 120 कार्यकर्ताओ को कांग्रेस ज्वाइन करवा कर अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा दिया है.
शक्ति प्रदर्शन करने में जुटी दोनों पार्टियां
एक ओर जहां भाजपा ने अपना शक्ति प्रदर्शन सोलन के ठोडो ग्राउंड में किया. वहीं कांग्रेस ने अपना शक्ति प्रदर्शन शहर के गंज बाजार में किया, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे कांग्रेस और भाजपा में जुबानी तीर चलने शुरू हो चुके हैं.
कांग्रेस की रैली को बताया महज एक बैठक
कांग्रेस की रैली को एक बैठक बताते हुए भाजपा के मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन के बड़े दावे कर रही थी और कह रही थी कि शक्ति प्रदर्शन में 1000 लोग आएंगे, लेकिन वहां सिर्फ 200 लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन महज एक बैठक लग रही थी.