हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन नगर निगम बना राजनीति का अखाड़ा, गंज बाजार में कांग्रेस रैली को बीजेपी ने बताया फ्लॉप - शक्ति प्रदर्शन

नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही कमर कस चुके हैं. एक ओर जहां भाजपा ने अपना शक्ति प्रदर्शन सोलन के ठोडो ग्राउंड में किया. वहीं कांग्रेस ने अपना शक्ति प्रदर्शन शहर के गंज बाजार में किया, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे कांग्रेस और भाजपा में जुबानी तीर चलने शुरू हो चुके हैं.

the municipal elections
फोटो.

By

Published : Mar 19, 2021, 7:39 PM IST

सोलनःनगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही कमर कस चुके हैं. चुनावों से पहले जहां भाजपा नगर निगम बनाने को लेकर जनआभार रैली करके अपना शक्ति प्रदर्शन कर चुकी है. वहीं, अब कांग्रेस भी भाजपा को टक्कर देने के लिए रणनीति बना रही है. एक ओर जहां बीते दिनों भाजपा युवा मोर्चा ने युवाओं को भाजपा ज्वाइन करवाई, वहीं उसके बाद कांग्रेस ने भाजपा के कद्दावर नेता और भाजपा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रह चुके कुशल जेठी समेत 120 कार्यकर्ताओ को कांग्रेस ज्वाइन करवा कर अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा दिया है.

शक्ति प्रदर्शन करने में जुटी दोनों पार्टियां

एक ओर जहां भाजपा ने अपना शक्ति प्रदर्शन सोलन के ठोडो ग्राउंड में किया. वहीं कांग्रेस ने अपना शक्ति प्रदर्शन शहर के गंज बाजार में किया, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे कांग्रेस और भाजपा में जुबानी तीर चलने शुरू हो चुके हैं.

कांग्रेस की रैली को बताया महज एक बैठक

कांग्रेस की रैली को एक बैठक बताते हुए भाजपा के मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन के बड़े दावे कर रही थी और कह रही थी कि शक्ति प्रदर्शन में 1000 लोग आएंगे, लेकिन वहां सिर्फ 200 लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन महज एक बैठक लग रही थी.

जयराम सरकार ने किया सोलन का विकासः मदन ठाकुर

वहीं, उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब-जब सत्ता में भाजपा की सरकार आई है तो सोलन का विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि कि अगर सोलन को नगर निगम बनाने की मांग पूरी हुई है वह सिर्फ प्रदेश की जयराम सरकार ने की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सोलन शहर के साथ भेदभाव किया है. उन्होंने कहा कि गंज बाजार में रैली के दौरान कांग्रेस के कुछ नेता बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे लेकिन असल में भाजपा ने सोलन का विकास किया है.

'कुशल जेठी का जाना पार्टी के लिये अच्छा'

वहीं, जब उनसे प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस ज्वाइन करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की कुशल जेठी हमेशा से आयाराम-गयाराम की राजनीति करते आए हैं. उन्होंने कहा कि पहले कुशल जेठी की अनाप-शनाप बयानबाजी के चलते भाजपा को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि यह ठीक हुआ है कि उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की है और वे उसके लिए उन्हें बधाई देते हैं.

पढे़ंःविधानसभा में गूंजा सांसद रामस्वरूप की मौत का मामला, अग्निहोत्री ने जोर-शोर से की CBI जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details