हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानून के खिलाफ किसान मजदूर संघर्ष समिति ने की नारेबाजी, किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना - Himachal Pradesh hindi news

किसान मजदूर संघर्ष समिति ने आज कृषि कानून को लेकर नालागढ़ में जमकर नारेबाजी की. इस धरने की अगुवाई बाबा यशवंत सिंह जिला परिषद सदस्य ने की. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि कृषि कानून वापस लिए जाएं. हिमाचल प्रदेश के किसान भी दिल्ली धरने पर बैठे किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है. इसी कड़ी में किसान मजदूर संघर्ष समिति के सदस्य सोमवार को 10 गाड़ियों और ट्रैक्टर से दिल्ली के लिए रवाना हुए.

Farmers from Nalagarh leave for Delhi due to agricultural law
फोटो

By

Published : Dec 14, 2020, 10:53 PM IST

बद्दी/ सोलन: बरोटीवाला नालागढ़ की किसान मजदूर संघर्ष समिति ने आज कृषि कानून को लेकर नालागढ़ में जमकर नारेबाजी की. वहीं जिस प्रकार से आज पूरे भारतवर्ष के अंदर पंजाब और अन्य राज्यों के किसानों ने दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं. उसी कड़ी में किसान संघर्ष समिति नालागढ़ सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की गई.

केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने का किया आग्रह

इस धरने की अगुवाई बाबा यशवंत सिंह जिला परिषद सदस्य ने की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो कृषि कानून जारी किए हैं, जिससे किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि कृषि कानून वापस लिए जाएं.

वीडियो

10 गाड़ियां और ट्रैक्टर दिल्ली के लिए हुए रवाना

हिमाचल प्रदेश के किसान भी दिल्ली धरने पर बैठे किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है. इसी कड़ी में आज 10 गाड़ियां और ट्रैक्टर दिल्ली के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों से नुकसान केवल दलालों का हो रहा है ना कि किसानों का: रणधीर शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details