सोलन:किसान नेता राकेश टिकैत आज हिमाचल पहुंचे, जहां उन्होंने सब्जी मंडी सोलन का दौरा किया. वहीं, इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को एकजुट होने की जरूरत है.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि गन्ने-धान की लड़ाई के बाद अब हिमाचल में सेब की लड़ाई लड़ी जा रही है. बड़ी-बड़ी कंपनी हिमाचल में 10 साल पहले आई थी, उसके बाद यहां पर उन्होंने सेब लेना शुरू किया. पूरे देश में हिमाचल का सेब जाता है. किसान-बागवान अपने फल-सब्जियां लोकल मंडियों में बेचें, बड़ी कंपनियों को दरकिनार करें.
राकेश टिकैत ने कहा कि हमें सरकार की नहीं किसानों की जरूरत है. किसान एकजुट हैं तो वे मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि बीते कल हिमाचल में कांग्रेस का प्रदर्शन था वो सही था, क्योंकि कंपनियां सरकार को चला रही हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार खुद नहीं कंपनियों के भरोसे चल रही है. पहाड़ के किसान को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी प्रदेश सरकार को उपलब्ध करवानी चाहिए. हिल पॉलिसी के हिसाब से किसानों को राहत मिलनी चाहिए.