सोलन:हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले कीदून विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाली साईं पंचायत के एक किसान ने किसान बचाओ, देश बचाओ पैदल यात्रा शुरू (Kisan Bachao Desh Bachao Paidal Yatra) की है. किसान कंधे पर हल उठाकर और गले में कीटनाशक दवाओं की माला पहनकर पैदल शिमला तक जाएगा. यह यात्रा सोमवार को बद्दी से शुरू हुई. शिमला में मुख्यमंत्री से मिलने के बाद किसान दिल्ली के लिए रवाना होगा. किसान लायक राम ने साई (Farmer Layak Ram of solan) में अपने खेत से यह यात्रा शुरू की. हाथ में तिरंगा लिए यह किसान बद्दी पहुंचा.
किसान लायक राम ने बताया कि एक किसान हर मौसम में फल, सब्जियां और अन्य खाद्य सामग्री तैयार करता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसान कर्ज लेकर फसलें तो उगा लेता है, लेकिन प्राकृतिक आपदाओं जैसे बारिश, कोहरा, सूखा आदि से उसकी फसलें बर्बाद हो जाती हैं. जिसके चलते किसान को अपना और अपने परिवार का पेट तक भरना मुश्किल हो जाता है. किसान मेहनत करने के बावजूद भी कर्ज के तले डूब जाता है और सरकार भी उनकी कोई सुनवाई नहीं करती.