सोलन:प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी के बंगले में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. पुलिस में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अहमद सलमान रुश्दी की सोलन स्थित प्रॉपर्टी अनीस विला में कुछ लोगों के तोड़फोड़ करने की शिकायत मकान की देखभाल करने वाले राजेश त्रिपाठी ने की है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. (Famous writer Salman Rushdie house in Solan).
बुधवार दोपहर को हुई तोड़फोड़:पुलिस के मुताबिक राजेश त्रिपाठी निवासी अनीस विला फॉरेस्ट रोड सोलन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि यह अहमद सलमान रश्दी की प्रॉपर्टी है. वह अनीस विला की देखभाल करता है. 23 नवंबर 2022 को दोपहर 1 बजे करीब इस प्रोपर्टी पर श्रीमती रानी शंकर दास व उनके बेटे अनिरुद्ध शंकर दास जो कि अहमद सलमान रुश्दी के पारिवारिक मित्र है. उनके साथ उपरोक्त प्रॉप्रटी में मौजूद थे. उसी दौरान गोविंद राम ने अपने बेटे और कुछ लोगों के साथ उपरोक्त प्रॉपर्टी में गैर -कानूनी तरीके से प्रवेश किया. (Salman Rushdie house ransacked)