सोलन: हिमाचल प्रदेश में राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए अभियान चलाया गया है. इसी कड़ी में विभाग ने जिला सोलन के बद्दी और शिमला जिले के रोहड़ू में छापेमारी कर 1135 लीटर अवैध शराब पकड़ी. बुधवार को राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त युनूस ने बताया कि प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ अभियान में शिमला और बद्दी में विभाग ने आबकारी अधिनियम उल्लंघन के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 5,19,440 रुपए की 1135 लीटर अवैध शराब पकड़ी है.
बद्दी से 29 पेटी विदेशी शराब और 1 पेटी बीयर बरामद: उन्होंने बताया कि आबकारी जिला बीबीएन बद्दी के सहायक आयुक्त आबकारी प्रेम कैथ के नेतृत्व में विभाग की एक टीम ने बद्दी क्षेत्र के 15 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के दौरान भारत में निर्मित विदेशी शराब की 29 और एक बीयर की पेटी जब्त की है. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आगे इन आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.