हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बद्दी और रोहड़ू में अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़, राज्य आबकारी विभाग ने बरामद की 1135 लीटर अवैध शराब - राज्य कर एवं आबकारी विभाग हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसते हुए बद्दी और रोहड़ू में छापेमारी कर 1135 लीटर अवैध शराब पकड़ी. आरोपियों पर विभाग द्वारा 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. (State Excise Department recovered 1135 liters illegal liquor from Baddi and Rohru)

recovered 1135 liters liquor in Baddi and Rohru
बद्दी और रोहड़ू से 1135 लीटर अवैध शराब बरामद

By

Published : Apr 5, 2023, 7:43 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए अभियान चलाया गया है. इसी कड़ी में विभाग ने जिला सोलन के बद्दी और शिमला जिले के रोहड़ू में छापेमारी कर 1135 लीटर अवैध शराब पकड़ी. बुधवार को राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त युनूस ने बताया कि प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ अभियान में शिमला और बद्दी में विभाग ने आबकारी अधिनियम उल्लंघन के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 5,19,440 रुपए की 1135 लीटर अवैध शराब पकड़ी है.

बद्दी से 29 पेटी विदेशी शराब और 1 पेटी बीयर बरामद: उन्होंने बताया कि आबकारी जिला बीबीएन बद्दी के सहायक आयुक्त आबकारी प्रेम कैथ के नेतृत्व में विभाग की एक टीम ने बद्दी क्षेत्र के 15 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के दौरान भारत में निर्मित विदेशी शराब की 29 और एक बीयर की पेटी जब्त की है. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आगे इन आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

आरोपियों पर 25 हजार रुपये का जुर्माना: सहायक आयुक्त आबकारी प्रेम कैथ ने बताया कि जिला शिमला में एएसटीइओ रोहड़ू आदर्श शर्मा ने विशेष जांच यूनिट शिमला के साथ चिड़गांव के एक ढाबे और एक बार में दो मामले दर्ज किए हैं. बार में भारत में निर्मित विदेशी शराब की 50 पेटियों और देसी शराब की 30 पेटियों का अतिरिक्त भंडारण पाया गया. चिड़गांव में ढाबे से भारत में निर्मित विदेशी शराब की 3.5 पेटी और देसी शराब की 1 पेटी बरामद की है. राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त युनूस ने बताया कि इस मामले में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और अधिनियम की धारा 67 के तहत आरोपियों पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

यह भी पढ़ें:पांवटा साहिब में 15.29 ग्राम स्मैक और 120 शराब की बोतलों के साथ 3 गिरफ्तार

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details