हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी डिग्री मामले में फंसी मानव भारती यूनिवर्सिटी के 1000 विद्यार्थियों की जनवरी में होगी परीक्षाएं - हिमाचल प्रदेश हिन्दी न्यूज

मानव भारती यूनिवर्सिटी में जनवरी माह में करीब 1000 विद्यार्थियों की परीक्षाएं करवाई जा रही है. मानव भारती विश्वविद्यालय में बतौर प्रशासक नियुक्त उद्योग विभाग के जनरल मैनेजर राजीव कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं लग रही हैं. करीब सिलेबस पूरा हो गया है. अब जनवरी तक परीक्षाएं करवाई जाएगी.

मानव भारती यूनिवर्सिटी
फोटो

By

Published : Dec 19, 2020, 6:32 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में फर्जी डिग्री मामले को लेकर चर्चाओं में घिरी मानव भारती यूनिवर्सिटी में जनवरी माह में करीब 1000 विद्यार्थियों की परीक्षाएं करवाई जा रही है. वर्तमान में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सरकार की ओर से तैनात प्रशासक की अध्यक्षता में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं अब सिलेबस पूरा होने वाला है.

मार्च 2020 में जांच शुरू हुई थी

विश्वविद्यालय में दूसरे और अंतिम चरण के विद्यार्थी इस समय पढ़ाई कर रहे हैं. फर्जी डिग्री मामले की जांच के चलते सरकार द्वारा प्रशासक मानव भारती विश्वविद्यालय में बिठाया गया है जिसकी अध्यक्षता में ही विश्वविद्यालय के सभी कार्य किए जा रहे हैं. मार्च 2020 में विवि में फर्जी डिग्री मामले की जांच शुरू हुई थी. इसके बाद कई कमियां पाई गईं और मैनेजमेंट के कई पदाधिकारियों की गिरफ्तारियां भी हुईं. ब

बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासक तैनात किया गया

सभी कार्यों की मॉनिटरिंग कर इसकी जानकारी हर माह हिमाचल प्रदेश प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट रेगुलेटरी कमीशन को भी दे रहे हैं. सरकार ने मानव भारती विवि को जिन कोर्स की स्वीकृति दी है, उनमें बीफार्मा, बीसीए, बीबीए, एमबीए, बीए एलएलबी, एलएलबी, एलएलएम, बीकॉम, बीए, बीएससी (मेडिकल), बीएससी (नॉन मेडिकल), एमए (अंग्रेजी) और डीईएलईडी डिग्री शामिल हैं. इनमें विद्यार्थी अपनी डिग्री पूरी कर रहे हैं.

प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश बंद

सरकार के आगामी आदेशों तक प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश बंद रहेगा. मानव भारती विश्वविद्यालय में बतौर प्रशासक नियुक्त उद्योग विभाग के जनरल मैनेजर राजीव कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं लग रही हैं. करीब सिलेबस पूरा हो गया है. अब जनवरी तक परीक्षाएं करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, कोरोना वैक्सिन के रख-रखाव की तैयारियां शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details