नालागढ़/सोलन: नालागढ़ के विश्राम गृह में पूर्व सैनिक लीग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए लीग के अध्यक्ष शिव लाल वर्मा ने कहा कि नालागढ़ में पूर्व सैनिकों के लिए बन रहे सामुदायिक भवन में सीएसडी कैंटीन व इसीएच पॉलीक्लीनिक व पूर्व सैनिकों के लिए रेस्ट हाउस का निर्माण होगा. भवन निर्माण के लिए यह राशि दो माह पहले नप नालागढ़ के पास जमा है, लेकिन अभी तक भवन निर्माण के लिए टैंडर नहीं लगे हैं.
शिव लाल वर्मा ने कहा कि बीबीएन में आर्मी कैंटीन व क्लीनिक की सुविधा न होने से यहां के पूर्व सैनिकों को पंचकूला, शिमला, सोलन आदि स्थानों पर जाना पड़ता है. यह सभी स्थान काफी दूर होने से बुजुर्ग सैनिक वहां पर नहीं जा पाते हैं और उन्हें इस सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है. वक्ताओं ने कहा कि बीबीएन में तीन हजार पूर्व सैनिक है और कुछ उद्योगों में सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात है और इसके अलावा वर्तमान में जो सैनिक हैं, इन सभी की संख्या मिला कर दस हजार हो जाती है. ऐसे में नालागढ़ में कैंटीन व क्लीनिक की सुविधा होना जरूरी है.