हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2022 की चुनाव की तैयारियों में जुटे कौल सिंह, 'कांग्रेस को सत्ता में लाना लक्ष्य'

ईटीवी भारत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 2022 के चुनावों की तैयारी कर रहे हैं. कौल सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में कोई मनभेद नहीं है, पार्टी मिलकर बीजेपी के खिलाफ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

etv bharat interview with Senior Congress leader Kaul Singh Thakur
फोटो

By

Published : Jul 24, 2020, 6:21 PM IST

सोलन: ईटीवी भारत ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस दुनिया की सबसे पुरानी पार्टियों में से एक है. कांग्रेस पार्टी को अब तक 135 साल हो चुके हैं. कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीते दिनों लंच डिप्लोमेसी और डिनर डिप्लोमेसी को सुर्खियों में उछाला गया वह गलत था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करती है. आगमी 2022 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस बीजेपी को हराकर विपक्ष में बैठेगी.

क्या कुलदीप राठौर का नेतृत्व प्रदेश में बेहतर ?

कौल सिंह ठाकुर से जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के बारे में पूछा गया कि क्या कुलदीप राठौर का नेतृत्व प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होने में कारगर सिद्ध है तो, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें नॉमिनेट किया है और वह उनका सम्मान करते हैं. कौल सिंह ने कहा कि जब वह दो बार पार्टी के अध्यक्ष थे, तब उस समय कुलदीप राठौर जनरल सेक्टरी और महामंत्री के पद पर थे. उन्होंने कहा कि इन दोनों के बीच किसी भी तरह के मतभेद नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि बीते दिनों मंडी से ही कौल सिंह ठाकुर के समर्थकों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पर सवाल उठाए थे और उनके इस्तीफे की मांग की थी, लेकिन इन सभी चीजों को कॉल सिंह ठाकुर ने दरकिनार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में ऐसे कोई भी मतभेद नहीं हैं.

क्या मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं कौल सिंह ?

कौल सिंह ठाकुर से जब पूछा गया कि वह इन दिनों राजनीति में सक्रिय हो चुके हैं और प्रदेश का दौरा कर 2022 की चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, क्या यह सब सिर्फ मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए किया जा रहा है. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन वह 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीताने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लक्ष्य सिर्फ बीजेपी को हराना और कांग्रेस को सत्ता में लाना है.

सरकार की गलत नीतियां आम जनता पर पड़ रही भारी: कौल सिंह ठाकुर

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश की जयराम सरकार भ्रष्टाचार महंगाई और कोरोना महामारी के चलते गलत फैसले ले रही है, यह फैसले जनता के ऊपर बोझ हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने ढाई साल के कार्यकाल में ही 50% बस किराया बढ़ाकर देश में कीर्तिमान स्थापित किया है. कौल सिंह ने कहा कि जयराम सरकार सबसे फिसड्डी सरकार साबित हुई है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार लोगों की जेबों पर डाका डाल रही है.

जयराम सरकार का कार्यकाल निराशाजनक: कौल सिंह ठाकुर

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जब जयराम मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने जयराम ठाकुर को बधाई दी थी. मंडी से पहली बार कोई मुख्यमंत्री बना था, इसलिए उन्होंने इस निर्णय का स्वागत किया था, लेकिन जिस तरह से जयराम सरकार फैसले ले रही हैं, उसके चलते प्रदेश में अर्थव्यवस्था डगमगा चुकी है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार का ढाई साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. जयराम ठाकुर भले ही जमीनी स्तर से जुड़े हुए नेता रहे हैं, लेकिन अभी तक जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं कर पाए हैं.

कौल सिंह ठाकुर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश में एकजुट है, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, वैसे-वैसे कांग्रेस मजबूत होती जाएगी और 2022 विधानसभा के चुनाव में भाजपा को धराशाई कर चुनाव में विजय हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें:नदियों में कचरा डंपिंग मामले में NGT ने गठित की कमेटी, सोलन के DC भी शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details