हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद और तहबाजारियों के बीच चल रहा चूहे बिल्ली का खेल, कोई पीछे हटने को तैयार नहीं - सोलन नगर परिषद

सोलन में सड़क किनारे अतिक्रमण एक समस्या बन गया है. गरीब लोग रोजी-रोटी कमाने के लिए सड़क किनारे सामान लेकर बैठते हैं, जबकि नगर परिषद के कर्मचारी अकसर सड़क किनारे बैठे गरीबों के सामान को जब्त कर लेते हैं.

encrochment problems in solan city
नगर परिषद और तहबाजारियों के बीच चल रहा चूहे बिल्ली का खेल

By

Published : Dec 6, 2019, 10:23 AM IST

सोलन: सोलन नगर परिषद सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों के बीच शह और मात का खेल जारी है. सोलन शहर की विभिन्न सड़कों पर सामान बेचकर रोजी-रोटी कमा रहे लोगों को हर दूसरे या तीसरे दिन नगर परिषद की टीम खदेड़ कर उनका सामान को जब्त कर देती है.

गुरुवार को भी नगर परिषद और तहबाजारियों के बीच यह सिलसिला जारी रहा. अतिक्रमण को लेकर न तहबाजारी पीछे हट रहे हैं और न ही नगर परिषद इन्हें खदेड़ने से कतरा रहा है. गुरुवार को जब नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो टीम के साथ तहबाजारी धक्का-मुक्की, हाथापाई पर उतर आए. इन सभी पर नगर परिषद की टीम ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार नगर परिषद की टीम जब ओल्ड बस स्टैंड पहुंची और अतिक्रमण को हटाना शुरू किया. इस दौरान टीम अतिक्रमण हटाते हुए गंज बाजार, अप्पर बाजार पहुंची. जिसके बाद टीम ने लोअर बाजार का रुख किया. टीम ने जब पर दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त करना शुरू किया तो एक दुकानदार नगर परिषद की टीम के साथ उलझ गया और धक्का मुक्की करने लगा.

ये भी पढ़ें: माननीयों के लिए 'भीख' मांगकर जुटाए 2518 रुपये, सरकार ने लौटाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details