हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बद्दी की सन फार्मा कंपनी का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव, कंपनी सहित 2 होटल सील - कोरोना पॉजिटिव

बद्दी की सन फार्मा कंपनी में कार्यरत कर्मचारी का सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने सन फार्मा कंपनी और जिन 2 होटलों में यह कर्मचारी रूका था, उन्हे सील कर दिया है. उक्त व्यक्ति 5 मई को बद्दी से पंचकूला गया था और वहां जांच के लिए व्यक्ति का सैंपल लिया गया था, जिसकी रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Sun Pharma Company in Baddi
सन फार्मा कंपनी का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

By

Published : May 10, 2020, 10:20 PM IST

बद्दी/सोलन:बद्दी के भटोली कलां में स्थित सन फार्मा में कार्यरत कर्मचारी में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सन फार्मा उद्योग में काम करने वाला कर्मचारी पंचकूला में कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह व्यक्ति अप्रैल और मई में लगभग 8-9 दिनों के लिए 2 बार बद्दी आया था और बद्दी के दो अलग- अलग होटलों में भी रूका था.

पुलिस प्रशासन ने सन फार्मा कंपनी को सील कर दिया है. इसके साथ ही जिन 2 होटलों में यह कर्मचारी रूका था, उन्हे भी सील कर दिया गया है. उक्त व्यक्ति 5 मई को बद्दी से पंचकूला गया था और 5 मई को पंचकूला में ही कोविड-19 की जांच के लिए व्यक्ति का सैंपल लिया गया था, जिसकी रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

पुलिस ने होटल को किया सील

बता दें कि पंजाब के 2 और हिमाचल के चंबा जिला के 2 कोरोना संक्रमित की हिस्ट्री का कनैक्शन बद्दी से है, लेकिन चिंता वाली बात यह है कि बीबीएन(बद्दी- बरोटीवाला- नालागढ़) में प्रदेश के ही नहीं बल्कि पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से लोग उद्योगों में काम करते है. बीबीएन(बद्दी- बरोटीवाला- नालागढ़) में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा. पंचकूला प्रशासन की ओर से जानकारी मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने मामले की पुष्टि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details