नालागढ़:अभीपुर गांव में सुबह तकरीबन 11 बजे बिजली के ट्रांसफार्मर में धमाके के बाद गांव के लगभग 18 घरों के बिजली मीटर, फ्रिज, कूलर, पानी की मोटर और बिजली के अन्य उपकरण जलकर राख हो गए. शॉर्ट सर्किट से कुछ लोग उसकी चपेट में भी आ गए और बड़ा हादसा होने से टल गया.
इस हादसे में गांव के लोगों का लगभग लाखों के बिजली उपकरण जलकर राख हो गए. गांव के लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा पेश आया है.
फौरी राहत देने की बात
वहीं, मौके पर पहुंचे तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने बताया कि सुबह उन्हें अभीपुर गांव से सूचना मिली कि हाई वोल्टेज आने के चलते दर्जनभर घरों में बिजली उपकरण जल गए हैं और कुछ लोग बिजली की चपेट में भी आए हैं जिस पर उन्होंने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन की ओर से फौरी राहत देने की बात कही और साथ ही बिजली विभाग को कारणों का पता लगाने के आदेश भी दिए.
ये भी पढ़ें-बेकाबू कोरोना! सोमवार को 3 मौतें और 321 नए मामले आए सामने