सोलन: सिरमौर और धर्मशाला के बाद अब सोलन में चुनाव आचार संहिता लग चुकी है. इसकी घोषणा सोलन के एसडीएम रोहित राठौर ने की. बता दें कि सोलन नगर परिषद में वार्ड नंबर-4 की पार्षद कृष्णा देवी के देहांत की वजह से यहां पार्षद के लिए उपचुनाव होने जा रहा है.
यह चुनाव 17 नवंबर को होना निश्चित हुआ है. इसके चलते अब सोलन के वार्ड नंबर चार में चुनावी बिसात बिछनी शुरू हो गई है. कांग्रेस और भाजपा नेता इस वार्ड में सक्रिय हो चुके हैं. आपको बता दें कि यह वार्ड पहले महिला के लिए आरक्षित था. माना जा रहा है कि इस चुनाव में भी महिला को ही मौका दिया जाएगा.