सोलन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वायरस से बचाव के लिए रविवार को सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू की अपील का असर हिमाचल में देखने को मिला. रविवार को सुबह प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, जनता कर्फ्यू का असर जिला सोलन में भी देखने को मिला.
जिला सोलन, परवाणू और अर्की में लोगों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया और अपने घरों से बाहर नहीं निकले. इसके साथ ही बाजार भी पूरी तरह से बंद देखे गए, हालांकि प्रदेश सरकार ने जनता कर्फ्यू 24 घंटे यानी कि सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू करने का निर्णय लिया है, लेकिन जिला प्रशासन ने जिला सोलन में धारा 144 लागू की है जिसके तहत चार से अधिक लोग एक जगह पर एकत्रित नहीं हो सकते.
कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए लोग अपने आप ही घरों से बाहर नहीं निकले. सोलन बाजार में सभी दुकाने बंद रही. सड़के वीरान व सुनसान थी. इक्का दुक्का वाहन सड़कों पर चलता जरा रहा था. लोग भी इक्का दुक्का सड़को पर चले हुए थे.
जनता कर्फ्यू का असर चंडीगढ़ शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भी देखने को मिला. वाहनों की आवाजाही न के बराबर थी इससे स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री की अपील को राष्ट्रीय स्तर पर भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता कर्फ्यू के दौरान सोलन की जनता ने जिस तरह की देश भक्ति व जज्बे का परिचय दिया है उससे विश्वास हो गया है कि इस आपदा से निपटनें में कामयाबी जरूर मिलेगी.
ये भी पढ़ें:जनता कर्फ्यू: सुनसान पड़ी पहाड़ों की रानी, घरो में दुबके लोग