सोलन:प्रदेश सरकार जहां 27 दिसम्बर को अपने कार्यकाल के 2 साल पर जश्न मनाने की तैयारी कर रही है वहीं, प्रदेश कांग्रेस भाजपा के जश्न को धिक्कार दिवस के रूप में मनाने की तैयारी में है, वहीं प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस के बयानों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश में है कहां.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कुलदीप राठौर के अलावा हिमाचल कांग्रेस के संगठन में कोई भी आदमी नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि कोई अगर टिप्पणी करता है तो अपने स्तर पर कर रहा है. जिस तरह के नेता हाल ही में हिमाचल कांग्रेस में है अगर वो ना होते तो कांग्रेस अपनी साख बचा पाती, उन्होंने कहा कि देश की समस्त जनता ने कांग्रेस को धिक्कारा है.