सोलन: हिमाचल प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होने जा रही है और इसको लेकर शिक्षा विभाग सोलन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसको लेकर सोलन जिले में 151 केंद्र बनाए गए हैं और परीक्षा में बच्चे नकल ना कर सकें इसको लेकर फ्लाइंग स्क्वायड टीमें भी शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई हैं. नई शिक्षा नीति के तहत दसवीं और जमा दो बोर्ड कक्षाओं की अंतिम चरण की परीक्षा 10 मार्च से शुरू होंगी. सभी 151 केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. इसके अलावा परीक्षा केंद्र प्रभारी, फ्लाइंग टीमों का भी गठन कर दिया है. यह टीमें समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी करेंगी.
उच्च शिक्षा विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ. जगदीश नेगी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगे हुए है. इसकी निगरानी में यह परीक्षा होगी. विभाग की निरीक्षक टीम भी स्कूलों का औचक निरीक्षण करेगी. उन्होंने कहा कि जिले में 151 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर सीसीटीवी की निगरानी में यह परीक्षाएं की जाएंगी. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वे लोग बेफिक्र होकर अपनी परीक्षा दें और अपने क्षेत्र, स्कूल और राज्य का नाम रोशन करें.