सोलनः हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में फर्जी डिग्री मामलों को लेकर विवादों में घिरी मानव भारती यूनिवर्सिटी में ईडी ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने मामले में यूनिवर्सिटी के नाम से रेजिडेंशियल हाउस,कमर्शियल बिल्डिंग जो कि हिमाचल प्रदेश में है, इसके अलावा राजस्थान में यूनिवर्सिटी के नाम से संपत्ति और एफडीआर के साथ-साथ 194.17 करोड़ की संपति जो कि मानव भारती ट्रस्ट के चेयरमैन राजकुमार राणा और उसके परिजनों के नाम से है उसे भी अटैच कर लिया है.
लगातार नए खुलासे
बता दें कि फर्जी डिग्री मामले को लेकर लगातार नए खुलासे देखने को मिल रहे हैं, ईडी दूसरे राज्यों में जाकर भी फर्जी डिग्री मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश से जुड़े तार के बारे में जानकारी हासिल कर रही है.