हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी मामला: BJP प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती को EC का नोटिस - सोलन

राहुल गांधी को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती की ओर से की गई अभद्र टिप्पणी मामले में चुनाव आयोग ने सत्ती को नोटिस जारी कर दिया है.

BJP प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती

By

Published : Apr 16, 2019, 1:44 PM IST

सोलनः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती की ओर से की गई अभद्र टिप्पणी मामले में चुनाव आयोग ने सत्ती को नोटिस जारी कर दिया है. सत्ती से सोलन जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त विनोद कुमार ये नोटिस जारी किया है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस के जरिए 24 घंटे के भीतर सतपाल सत्ती से सफाई मांगी है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिए बयान के बाद हिमाचल में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है.

बता दें कि सतपाल सत्ती ने सोलन जिले की नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को पार्टी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर कथित तौर पर फेसबुक पर लिखी गई गाली वाली पोस्ट को पढ़ा था.

जिसके बाद देशभर में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के इस बयान की निंदा की गई. वहीं, कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेशभर में सत्ती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने सतपाल सत्ती से सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग की है.

पढ़ेंः सत्ती पर बोले पूर्व CM वीरभद्र- भाजपा तय करे ऐसा व्यक्ति पार्टी का अध्यक्ष बनने के काबिल है या नहीं?

वहीं, इससे पहले सोमवार को सतपाल सत्ती ने मीडिया में मामले को लेकर सफाई भी दी थी. ईटीवी भारत से बात करते हुए सत्ती ने कहा था कि कांग्रेस लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. उन्होंने सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं से इस तरह की फेसबुक पोस्ट नहीं करने की बात कही थी.

सत्ती ने कहा कि उन्होंने सिर्फ एक फेसबुक पोस्ट को पढ़कर सुनाया था. वहीं, उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ चौकीदार चोर है जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो कतई गलत है. इतना ही नहीं सत्ती ने कहा था कि कांग्रेस को अगर लगता है तो वो इस मामले में मानहानि का केस भी कर सकती है. वो अदालत में इसका जवाब देंगे और मामले का पूरा वीडियो पेश करेंगे.

ये भी पढ़ेंः प्रदेशभर में सतपाल सत्ती के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, ऊना में कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प

ABOUT THE AUTHOR

...view details